Delhi Road Accident: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, डीटीसी बस और वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत, आठ घायल
उत्तरपूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार को एक वैन और दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की एक बस की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: उत्तरपूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार को एक वैन और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सविता (55) के रूप में की गई है और शेष दो शव पुरुषों के हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: दिल्ली में सड़क हादसे में ऑटो-रिक्शा चालक की मौत, एक घायल
पुलिस उपायुक्त(उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘एक मारुति इको वैन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सड़क के डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। डीटीसी बस भजनपुरा से नंदनगरी जा रही थी जबकि वैन विपरित दिशा में जा रही थी। वैन में 11 लोग सवार थे।''
घायलों को जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य आठ लोगों का इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान नीतेश (25), उसकी 14 और नौ वर्षीय दो बहनों, नंद किशोर चौधरी (45), उसकी पत्नी रीना(42) और उसके 14 साल के बेटे, वैन चालक मोती सिंह (35) और मंजूर अंसारी (35) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Delhi: दिल्ली में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल
उसने बताया कि हादसे में नंद किशोर की सास सविता की मौत हो गई।
उपायुक्त ने कहा, ‘‘ज्योति नगर पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।''