Road Accident: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, उमरिया में पेड़ से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोमवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उमरिया में कार हादसे में पांच लोगों की मौत
उमरिया में कार हादसे में पांच लोगों की मौत


उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोमवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवा गांव के पास हुआ।

यह भी पढ़ें | Road Accident: ग्वालियर में बिजली के खंभे से टकराने के बाद पलटी कार, दो लोगों की मौत, तीन घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और उमरिया से शहडोल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत, 14 घायल

चतुर्वेदी ने बताया कि सभी की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकतर सरकारी कर्मचारी थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।










संबंधित समाचार