रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, दो युवतियों की मौत
यूपी के रायबरेली में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में 24 घण्टे के भीतर दूसरा भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ पर ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन गाँव के पास का है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: फिरोजाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत
जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के किटियावाँ के रहने वाले रन बहादुर सिंह अपने भांजे की शादी से लौट रहे थे तभी मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन के पास उनकी कार ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। कार सवार अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। काव्या की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी साक्षी की मौत अस्पताल में हो गयी। चार लोगों की हालत गंभीर बताइए जा रही है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, रायबरेली में ट्रक की चपेट में आने से तीन भाई-बहनों की मौत
जिला अस्पताल के ईएमओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट का एक केस है जिसमें एक बच्ची ब्रेड डेट लाई गई थी जबकि दूसरी जो बच्ची है वह गंभीर रूप से घायल थी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिवार के रण बहादुर सिंह ने बताया कि उनका परिवार लखनऊ जिले के मोहनलालगंज में शादी से लौट रहे थे तभी ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक उलटी दिशा से आ रहा था और उसने इतनी तेज टक्कर मारी कि हम लोगों को कुछ पता ही नहीं चला।