Road Accident in UP: यूपी में बांदा-बहराइच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, फतेहपुर निवासी तीन लोगों की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। रायबरेली में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक डंपर और बोलेरो में आमने-सामने की तेज टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में
तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखीमपुर में एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फतेहपुर जनपद निवासी राजेश सिंह (50) पुत्र राजाराम सिंह, सरौली निवासीगण अनुग्रह प्रताप सिंह (40) पुत्र लालचंद्र सिंह, प्रताप भान उर्फ़ गप्पू (40) पुत्र छेददु सिंह, सुरेश अग्रहरि (35) पुत्र लल्लू अग्रहरि व पहोरा के रहने वाले राजकुमार सिंह (35) पुत्र कंचन सिंह बोलेरो में सवार होकर अपने घर वापस लौटे रहे थे। ये सभी लोग फतेहपुर के थाना किशनपुर क्षेत्र में स्थित अपने घर इलौलीपुर और सरौली आ रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 5:00 बजे एक बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास एक डंपर ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर की टक्कर से बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार सुनाकर स्थानीय मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बोलेरो सवार सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में भीषण सड़क हादसा, जौनपुर में कार-ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत, एक गंभीर
मृतकों में राजेश सिंह, अनुग्रह प्रताप सिंह, गप्पू उर्फ़ प्रताप भानु शामिल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।