यूपी में भीषण सड़क हादसा, ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस ने 7 को कुचला, 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर
ग्रेटर नोएडा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बेकाबू रोडवेज की एक बस ने 7 को कुचल दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यूपी रोडवेज की एक बेकाबू बस ने बीती देर रात 7 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गये। घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद आरोपित चालक बस छोड़कर फरार हो गया। हादसे में सभी मृतक फैक्ट्री के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार चालक की तलाश मं जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह भीषण सड़क हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर थाना क्षेत्र जीटी रोड हीरो मोटर्स फैक्ट्री के सामने हुआ। यूपी की बदायूं डिपो की बस दिल्ली जा रही थी और इसी दौरान इस हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी के बिजनौर में भीषण सड़क हादसe, पति-पत्नी की मौत, तीन लोग घायल
बताया जा रहा है कि थाना बादलपुर थाना क्षेत्र के में देर रात रात 11: 30 बजे हीरो मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों की शिफ्ट खत्म हो रही थी। उसी समय नोएडा डिपो की बस (नंबर यूपी 32 LN 3295) दादरी से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बस की चपेट में 7 लोग आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये।
मृतकों की पहचान संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास उम्र 25 वर्ष निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला, मुंगेर (बिहार), मोहरी कुमार पुत्र बिच्छू दास उम्र 22 वर्ष निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका (बिहार), सतीश पुत्र प्रभा शंकर उम्र 25 वर्ष निवासी कपूरी थाना मेजा और गोपाल पुत्र आजाद उम्र 34 वर्ष निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर (गौतमबुद्धनगर) के रूप में की गई। गोपाल ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें |
UP News: शादी के माहौल में पसरा मातम, आगरा में चार लोगों की मौत
हादसे के बाद घायलों को बादलपुर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल गौतमबुद्धनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें सफदरगंज दिल्ली में रेफर कर दिया है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा चुका है। रोडवेज बस के ड्राइवर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।