महराजगंजः पार्किंग सुविधा के बिना आखिर कैसे हो रहा अस्पतालों, गेस्ट हाउसों और होटलों का संचालन?
अस्पताल, गेस्ट हाउस और बडे-बडे होटलों को बिना पार्किंग सारे नियमों को दरकिनार करते हुए आखिर विभागों ने संचालन की स्वीकृति कैसे दे दी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः अस्पताल, गेस्ट हाउस, बडे होटल से लेकर काम्प्लेक्स के लिए पार्किंग नियमों की पहली प्राथमिकता में शामिल होती है। जनपद में अधिकतर ऐसे प्रतिष्ठान बिना पार्किंग के संचालित किए जा रहे हैं और प्रशासन गहरी नींद सो रहा है। बिना पार्किंग के संचालित किये जा रहे ऐसे लोगों के खिलाफ आखिर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है, यह भी बड़ा सवाल है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: होटलों और गेस्ट हाउसों में धड़ल्ले से चल रहे हैं सेक्स रैकेट, पुलिस की भी मिलीभगत
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने मुख्य बाजार के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सडक के दोनों पटरियों पर अस्पताल, गेस्ट हाउस और बडे-बडे होटल काम्प्लेक्स का संचालन किया जा रहा है। यहां पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों की दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन खडे रहते हैं।
राहगीरों को उठानी पड रही परेशानियां
सडक के दोनों पटरियों पर दो पहिया वाहन और पैदल राहगीरों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। बावजूद इसके प्रशासन ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई नहीं करता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़, डॉक्टर को पीटा
यही नहीं अस्पतालों, गेस्ट हाउस और बडे होटलों के संचालकों पर संबंधित विभागों के अधिकारी कार्रवाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।