Hotel & Tourism: पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन न करना इन 301 होटल को पड़ा भारी, कार्रवाई शुरू
गोवा सरकार ने राज्य पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराने वाले 301 होटल की जल और बिजली आपूर्ति बंद करना प्रारंभ किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी: गोवा सरकार ने राज्य पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराने वाले 301 होटल की जल और बिजली आपूर्ति बंद करना प्रारंभ किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि उत्तर और दक्षिण गोवा में क्रमशः 188 और 113 होटल ने बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद पर्यटन विभाग में पंजीकरण नहीं कराया है।
खुंटे ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक क्रूज सिल्वा की ओर से पटल पर रखे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पर्यटन विभाग ने नोटिस का पालन नहीं करने पर सजा के तौर पर इन होटल की पानी और बिजली की आपूर्ति बंद करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
गोवा: विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण बाधित किया, सदन से बाहर निकाला गया
खुंटे ने कहा कि होटल के अलावा ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट (ओटीए) को भी विभाग में पंजीकरण नहीं कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि पांच ओटीए ने विभाग में पंजीकरण कराया है, जबकि बाकी ने नहीं कराया है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि गैर पंजीकृत ओटीए और उनके साथ सूचीबद्ध होटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
गोवा: मुख्यमंत्री पार्सेकर 1,000 वोटों से पीछे
प्रश्नकाल के दौरान आप विधायक क्रूज सिल्वा ने पूछा कि पर्यटन विभाग ने सलाहकार फर्म केपीएमजी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को लागू क्यों नहीं किया, जिसमें दावा किया गया है कि गोवा में 59 प्रतिशत होटल गैर पंजीकृत हैं।
इस पर खुंटे ने कहा कि केपीएमजी रिपोर्ट को विभाग ने एक परामर्श माना है और पिछले डेढ़ साल में इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने अवैध रूप से काम करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है।