एस्ट्रोनॉट्स Space में पानी कैसे पीते हैं? Sunita Williams ने लाइव पानी पीकर दिखाया तो हैरान रह गए लोग

डीएन ब्यूरो

क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट पानी कैसे पीते हैं? इस सवाल का जवाब भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

सुनीता विलियम्स ने की बच्चों से बात
सुनीता विलियम्स ने की बच्चों से बात


नई दिल्ली: क्या आपने कभी सोचा है कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट पानी कैसे पीते हैं? इस सवाल का जवाब भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने स्पेस से ही दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स  और उनके साथी कई महिनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में हैं। वह अपनी वीडियोज के माध्यम से धरती पर लोगों से जुड़े रहते हैं। साथ ही वे अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में होने वाले संघर्ष और चुनौतियों के बारे में भी बताते रहते हैं। 

सुनीता विलियम्स ने की बच्चों से बातचीत

यह भी पढ़ें | Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानिए हेल्पलाइन नंबर

हाल ही में सुनीता विलियम्स नीधम, मैसाचुसेट्स के एलिमेंट्री स्कूल के छात्रों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों को सुनीता विलियम्स से सीध सवाल पूछने का मौका मिला। यहां एक बच्ची ने सवाल किया कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स पानी कैसे पीते हैं। 

लाइव पानी पीकर दिखाया

इस कार्यक्रम में सुनिता विलियम्स ने बच्ची के सवाल का का जवाब देते हुए स्पेस में लाइव पानी पीकर दिखाया। वीडियो में सुनीता विलियम्स ने बताया कि जीरो ग्रैवीटी में लिक्विड चीज़ों को दूर जाने से रोकने के लिए उन्हें विशेष पाउच में रखा जाता है। जिसका इस्तेमाल अंतरिक्ष में पानी पीने के लिए होता है। उन्होंने बताया कि 'ISS के माइक्रो ग्रैविटी एनवायरनमेंट में, लिक्विड चीज़ें अलग-अलग तरीके से व्यवहार करती हैं और अंतरिक्ष यात्रियों को लिक्विड चीज़ें पीने के लिए कई तरीकों को अपनाने पड़ता है।'

यह भी पढ़ें | रायबरेली: दूषित पानी पीने से डेढ़ दर्जन लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग मौके पर

बता दें कि इस वीडियो को माइक्रोबॉगिंग साइट X से FranMooMoo अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- एक छात्र को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लिक्विड चीज़े पीने का तरीके बता रही हैं। 
 










संबंधित समाचार