New Delhi: वेट लॉस दवाई का सेवन करने वाले रहें सावधान, जानिए इसके फायदे और नुकसान

डीएन ब्यूरो

वजन घटाने के लिए मेडिसन लेना सही है या गलत? पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में

वेट लॉस करने वाली मेडिसन करती है शरीर को प्रभावित
वेट लॉस करने वाली मेडिसन करती है शरीर को प्रभावित


नई दिल्ली: बढ़ते वजन को लेकर सब चिंतित रहते हैं और उसे घटाने के लिए खोज पड़ताल करते रहते हैं। ऐसे में कई लोग काम आसान करने व मेहनत ना करने के लिए मेडिसन लेना शुरू कर देते हैं।

मार्केट में वेट लॉस करने की बहुत सी मेडिसन उपलब्ध है, जो दावा करती है कि वह 15 दिनों के भीतर आपका वजन घटा देगी। हालांकि सवाल यहां खड़ा होता है कि क्या मेडिसन खाने से सही में वेट लॉस हो जाता है और क्या यह शरीर के लिए फायदेमंद है? 

यह भी पढ़ें | ब्रेस्ट कैंसर के लोगों के लिए दलिया है काफी फायदेमंद..

डाइनामाइट न्यूज़ आज आपको इस लेख में आपके सारे सवालों का जवाब देगा कि वजन घटना के लिए दवाओं का उपयोग कैसे शरीर को प्रभावित करता है और वेट लॉस करने के लिए यह तरीका सही है या नहीं।  

कैसे काम करती है वजन घटाने की दवा?
1. वेट लॉस करने वाली मेडिसन शरीर पर तीन तरीके से काम करती है। 
2. वेट लॉस की कुछ मेडिसन मस्तिष्क पर असर डालती है, जिससे भूख कम लगती है और कैलोरी नियंत्रित में रहती है। 
3. वहीं, कुछ मेडिसन शरीर में मौजूद वसा के अवशोषण को कम करती है, जिससे कैलोरी मात्रा घटने लगता है और वेट लॉस की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। 
4. वेट लॉस करने वाली मेडिसन कुछ ऐसी भी होती हैं, जो मेटाबॉलिज्म को तेज करती है। जब शरीर में ऊर्चा का खपत बढ़ने लगता है तो वजन अपने आप घटने लगता है।

यह भी पढ़ें | शिमला मिर्च खाकर डायबिटीज को करें कंट्रोल..

वेट लॉस करने के लिए मेडिसन खाने के फायदे 
1. कम समय में वजन घटने लगता है। 
2. वेट लॉस वाली दवाओं का सेवन करने से ओवरइटिंग वाली आदते छूट जाती है। 
3. ऐसी दवाओं को लेने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। 

वजन घटाने वाली मेडिसन खाने के नुकसान 
1. अगर आप वजन घटाने वाली दवाएं खाते हैं तो आपको चक्कर आना, सिरदर्द और अनिद्रा जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
2. वहीं कुछ मेडिसन पाचन संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। 
3. वेट लॉस करने वाली मेडिसन ब्लड प्रेशर, लिवर और दिल पर असर डाल सकती है। 
4. यह दवाएं अधिक लेने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।










संबंधित समाचार