UP News: फतेहपुर के दतौली गांव में लगी भीषण आग, 50 बीघे की फसल जलकर राख

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में शनिवार को गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग में करीब 50 बीघे का फसल जलकर राख हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

गेहूं के खेत में लगी आग, फसल जलकर राख
गेहूं के खेत में लगी आग, फसल जलकर राख


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र से आग लगने की घटना सामने आई है। दतौली गांव में गेहूं के खेत में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे   करीब 50 बीघे का फसल जलकर खाक हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में शनिवार को गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग में करीब 50 बीघे का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया।  

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर में निर्माणाधीन मकान के पास युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिए हत्या है या हादसा?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, जिससे और ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया।  

मौके पर मौजूद किसानों ने आशंका जताई कि किसी ने खेत में सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंकी होगी, जिससे यह आग लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसानों से बातचीत कर रही है।

यह भी पढ़ें | UP News: फतेहपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को दर्जन भर युवकों ने पीटा, मामला दर्ज










संबंधित समाचार