फतेहपुर के रेउरी गांव में धुआं ही धुआं, मची अफरा तफरी; तीन मवेशियों की मौत
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। यहां चारो ओर धुआं ही धुआं देखकर लोगों का दिल दहल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रेउरी गांव में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव के किनारे कूड़े के ढेर में अचानक चिंगारी उठी, जो तेजी से फैलती हुई पास की पशुशाला को अपनी चपेट में ले लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलते ही बिंदकी से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें |
वृद्ध महिला की जमीन पर जबरन कब्जा, एसपी से महिला ने लगाई गुहार
तीन मवेशियों की मौत, पशुपालक झुलसा
इस आग में उमाकांत निषाद की एक भैंस और संतराम निषाद के दो बछड़े जलकर मर गए। मवेशियों को बचाने के प्रयास में उमाकांत निषाद भी झुलस गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: मजदूर को 2 किलोमीटर तक घसीटती रही तेज रफ्तार कार, लोगों ने पकड़कर की तोड़फोड़