सेंसर और सिमुलेटर तकनीक से जुड़ी जेन टेक्नोलॉजीज के शुद्ध लाभ में भारी उछाल, जानिये कितना मुनाफा कमाया
जेन टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना वृद्धि के साथ 47.09 करोड़ रुपये रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:
नयी दिल्ली: जेन टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना वृद्धि के साथ 47.09 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 7.46 करोड़ रुपये था। जेन टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 3.5 गुना होकर 132.45 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 37.07 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक अटलुरी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ऑर्डर को सफलतापूर्वक पूरा करने के चलते यह मुनाफा हुआ है। जेन टेक्नोलॉजीज सेंसर और सिमुलेटर तकनीक के आधार पर डिफेंस प्रशिक्षण प्रणाली डिजाइन व विकसित करती है।
यह भी पढ़ें |
पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा, जानिये कितने करोड़ का आंकड़ा किया पार
यह भी पढ़ें |
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में बड़ी उछाल, जानिये कितने करोड़ का हुआ मुनाफा