इस बंदरगाह पर पड़का गया भारी मात्रा में विदेशी गांजा, छुपाया ऐसी जगह कि शक करना मुश्किल

डीएन ब्यूरो

भारत के फेमस बंदरगाह पर भारी मात्रा में विदेशी गांजा पड़का गया है। इस गांजा को ऐसे छुपाके लाया जा रहा था कि उस तरिके पर शक करना मुश्किल था। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंदरगाह पर पकड़ा गया भारी मात्रा में विदेशी गांजा  (फाइल फोटो)
बंदरगाह पर पकड़ा गया भारी मात्रा में विदेशी गांजा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ से एक बहुत बड़ी खबर आई है। यहां के मुंद्रा पोर्ट पर एक बार फिर  नशीले सामान का बड़ा खेप पकड़ा गया है। बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की टीम ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से एक कंटेनर में छुपाकर लाया गया अमेरिकन गांजा पकड़ा है।

यह भी पढ़ें | NCB ने किया नशीले पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, कई गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया अमेरिकन गांजा कार के कबाड़ में छुपाकर लाया गया था। बुधवार को NCB की टीम ने मुंद्रा बंदरगाह पर आए एक कंटेनर की तलाशी ली। इस  कंटेनर में कार का कबाड़ भरा हुआ था, लेकिन NCB टीम ने इसमे गहराई से जांच की और कबाड़ में छुपाए हुए ड्रग्स के 90 पैकेट बरामद किए।  

यह भी पढ़ें | गुजरात तट पर सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा एक्शन, 602 करोड़ की ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिक अरेस्ट

ड्रग्स की जांच में NCB टीम ने पाया कि कंटेनर में छुपाकर लाया गया ये ड्रग अमेरिकन गांजा है।  NCB टीम ने कर्यवाही करते हुए सभी पैकेट जब्त कर लिए। मामले की दौरान पता चला कि अमेरिकन गांजा से भरा ये कंटेनर भारत में सोनीपत सप्लाई होना था।
 










संबंधित समाचार