सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का, महिला को महंगा पड़ा परतावल में ये काम करना
महराजगंज जनपद में कोटे की दुकान पाने के लिए महिला ने अधिकारियों को भ्रम में रखा। अब जांच के बाद पोल खुलने पर कार्यवाही की गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में कोटे की दुकान हथियाने के लिए महिला ने जिम्मेदार अधिकारियों को धोखे में रखकर कोटे की दुकान तो हथिया ली लेकिन पोल खुलने पर मंगलवार को उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार परतावल ब्लॉक के पिपरा लाला गांव निवासी विमला देवी के पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। आरोप है कि अधिकारियों को विमला देवी ने भ्रमित करके अपना नाम अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य के रूप में दर्शाया और अपने नाम से कोटे की दुकान हथिया ली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घुघली क्षेत्र में महिला की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या, पति गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात
उसके बाद अपने पति के पास तैनाती जगह पर रहने लगी और कोटा चलाने के लिए अपने ससुर को दे दी। शिकायत पर अपर जिला पूर्ति अधिकारी मीरा रॉय से डीएसओ एपी सिंह ने जांच कराइ।
जांच के उपरांत मामला सही पाया गया इसके अलावा राशन वितरण में भी जमकर धांधली पाई गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: क्षणभर में ही इस तरह दुनिया छोड़ चली एक अनजान महिला, देखने वाले भी हैरान
जांच के बाद अब तत्काल पिपरा लाला के कोटे की दुकान को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि इंस्पेक्टर की जांच आने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि सस्पेंड के बाद इस गांव के लोगों को राशन कैसे वितरण किया जाएगा।