Telangana: तेलंगाना में कोहरमा, ई-बाइक शोरुम में भीषण आग, आठ लोगों की जलकर मौत

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना में हैदराबाद से लगे सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ई-बाइक शोरूम में सोमवार की रात भीषण आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिकंदराबाद में ई-बाइक शोरुम में आग लगी
सिकंदराबाद में ई-बाइक शोरुम में आग लगी


हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद से लगे सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला इमारत के भूतल पर स्थित ई-बाइक शोरूम में सोमवार की रात भीषण आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ई-बाइक शोरुम में रात करीब 23.00 बजे आग लग गयी और ऊपरी मंजिल पर एक लॉज को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के दौरान करीब 25 पर्यटक लॉज में ठहरे थे। मौके पर पहुंचे हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने बताया कि आग में आठ पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि जान बचाने के प्रयास में लॉज से नीचे कूदने का प्रयास कर रहे छह अन्य लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना में भूमि विवाद को लेकर झड़प में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की का दावा- यूक्रेन ने रूस के हथियाये 6,000 वर्ग किमी भूभाग को अपने नियंत्रण में लिया

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि घायलों में एक की हालत गंभीर है जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया और लॉज में फंसे लोगों को वहां से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

यह भी पढ़ें: गया में एक ही परिवार के छह लोगों पर हमला, दो की मौत, चार घायल

आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली और मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे। (वार्ता)










संबंधित समाचार