Hyundai IPO में पैसा लगाने से पहले पढ़ें ये काम की खबर

डीएन ब्यूरो

Hyundai आईपीओ खुल चुका है। यह IPO पूरी तरह से 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर (OFS) है, जिसे कंपनी की कोरियाई मूल कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

हुंडई
हुंडई


नई दिल्ली: भारत का अब तक का सबसे बड़ा Hyundai आईपीओ खुल गया है। Hyundai इंडिया के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम IPO से पहले लगातार गिरता चला जा रहा है, जो अब लगभग ₹45 पर पहुंच गया है। यह 3% का मामूली प्रीमियम दर्शाता है, जबकि इश्यू प्राइस ₹1,865 से ₹1,960 के बीच है। यह IPO पूरी तरह से 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर (OFS) है, जिसे कंपनी की कोरियाई मूल कंपनी द्वारा जारी किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Hyundai IPO: इन्वेस्टर्स के लिये हुंडई आईपीओ की लिस्टिंग निराशजनक, अब फायदा कैसे मिले ये समझने की जरूरत

भारतीय इकाई के पास नहीं जाएगा हिस्सा
IPO से पहले Hyundai इंडिया के शेयरों का GMP लगभग ₹45 तक गिर गया है, जो इश्यू प्राइस से 3% का मामूली प्रीमियम दर्शाता है। पहले यह ₹570 तक था, जिससे GMP में 89% की भारी गिरावट आई है। इस IPO का ढांचा ऑफर फॉर सेल के रूप में रखा गया है। कंपनी की कोरियाई मूल कंपनी द्वारा 14.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। इसका कोई भी हिस्सा भारतीय इकाई के पास नहीं जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस IPO में बहुत एक्साइटमेंट नहीं दिखेगा। हुंडई का मार्केट शेयर 16-17% है। 

यह भी पढ़ें | सेबी ने आईपीओ सूचीबद्ध होने की समयसीमा छह दिन से घटाकर तीन दिन करने का प्रस्ताव किया

विशेषज्ञ का कहना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात की जाये तो ये मंदी में है। PV की बिक्री देखें और दशहरे की डिमांड देखें, पिछले 2 महीने के डिस्पैच के आंकड़ों को देखा जाये तो ये सेक्टर इंडिया की GDP से भी धीमी ग्रोथ पर है। इस सेक्टर में स्लोडाउन हुआ है। 
 










संबंधित समाचार