Tamil Nadu chopper crash: CDS के हेलिकॉप्टर हादसे में हुए घायल हुए ग्रुप कैप्टन का हुआ निधन

डीएन ब्यूरो

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया है। इस हादसे में वरुण सिंह अकेले जिंदा बचे हुए थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (फाइल फोटो)
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कन्नूर में CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर का हादसा हुआ था। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं इस हैलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही अकेले जिंदा बचे हुए थे, जिनका आज सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। 

  
कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट करके दी है। अपने में एयरफोर्स ने लिखा कि - भारतीय एयरफोर्स को ये बताते बहुत ही दुख हो रहा है, कि हमारे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज के दौरान आज सुबह निधन हो गया है। 8 दिसंबर 2021 के दिन हुए हैलिकॉप्टर हादसे में वो अकेले जिंदा बचे हुए थे। सभी एयरफोर्स ऑफिसर उनके निधन पर संवेदनाए व्यक्त करते हैं, और कैप्टन के परिवार के साथ मजबूती से खड़े है। 

बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवारिया जिले के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद उनका इलाज वेलिंग्टन के हॉस्पिटल में किया जा रहा था, जहां उनका इलाज पुणे और बेंगलुरु के टॉप डॉक्टर्स कर रहे थे। गौरतलब है कि वरुण सिंह अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रह चुके है। 










संबंधित समाचार