IAF Plane Crash: तेलंगाना में भारतीय वायु सेना विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय वायु सेना विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायु सेना विमान दुर्घटनाग्रस्त


हैदराबाद: तेलंगाना के मेडक जिले में भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षु विमान सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई है। 

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के तूपरन मंडल में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के वक्त विमान में एक प्रशिक्षक और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद था। पुलिस के मुताबिक पायलटों की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें | Rafael Aircraft: इस दिन Rafael बनेगा Indian Air Force का हिस्सा

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान ने हैदराबाद के समीप दुंडिगल में एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) से उड़ान भरी थी।

उन्होंने बताया कि एएफए प्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें | Afghanistan: काबुल में फंसे भारतीयों को लेकर उड़ा वायु सेना का C-130J विमान, आज होगी वापसी, जानिये वहां के हालात










संबंधित समाचार