आईएएस टॉपर डा. शाह फैसल ने नौकरी से अचानक दिया इस्तीफा
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में साल 2010 में देश भर में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी डा. शाह फैसल ने नौकरी से अचानक इस्तीफा दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
श्रीनगर: आईएएस में टॉप करने वाले जम्मू कश्मीर के आईएएस अफसर शाह फैसल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके बारे में अब कयास कयास लगाया जा रहा है कि वह राजनीति में कदम रखेंगे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जुड़ेंगे और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
आईएएस टॉपर शाह फैसल ने ट्वीट कर कहा, 'कश्मीर में निर्बाध हत्याओं और केंद्र सरकार से किसी भी विश्वसनीय राजनीतिक पहल के अभाव में मैंने आईएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
To protest the unabated killings in Kashmir and absence of any credible political initiative from Union Government, I have decided to resign from IAS.
Kashmiri lives matter.
I will be addressing a press-conference on Friday.
Attached is my detailed statement. pic.twitter.com/Dp41rFIzIgयह भी पढ़ें | दो महिला अफसरों सहित यूपी के 4 चर्चित IAS कल हो जायेंगे रिटायर, एक समय में रहा है जलवा
— Shah Faesal (@shahfaesal) January 9, 2019
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर उनके फैसले का स्वागत करते हुए अपनी पार्टी को ज्वाइन करने का न्यौता भी दिया है।
The bureaucracy’s loss is politics’ gain. Welcome to the fold @shahfaesal. https://t.co/955C4m5T6V
यह भी पढ़ें | Bureaucracy: हरियाणा में 49 IAS अफसरों के तबादले, देखिये सूची
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 9, 2019
शाह फैसल 2010 के आईएएस टॉपर हैं। वह कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था। वहीं बता दें कि शाह फैसल पहले डॉक्टर थे। डॉक्टरी के पढ़ाई के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी और परीक्षा टॉप की थी।