चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल : क्या भारत-पाक के साथ इंग्लैंड का मौसम भी खेलेगा खेल?

डीएन संवाददाता

भारत-पाक के बीच आज होने वाले मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में देखना यह कि मौसम भारत-पाक के बीच होने वाले इस मैच में उनका साथ देता है या नहीं।

लंदन का ओवल मैदान
लंदन का ओवल मैदान


लंदन: क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी आज लंदन के ओवल मैदान में आमने-सामने होंगे। भारत जहां बड़े टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान को शिकस्त देने की परंपरा को बनाए रखना चाहेगा, वहीं पाकिस्तान भी अपने दाग धुलने की हर मुमकिन कोशिश करेगा। इस सबके बीच क्या भारत-पाक के साथ इंग्लैंड का मौसम भी खेलेगा या नहीं, इस बात की भी आशंकाएं हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों से ज्यादा मौसम ने खेल खेला है। ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम शुरूआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें | INDvsPAK: 10 साल बाद आमने-सामने भारत-पाक टीम, आज सरहद के दोनों पार थम जायेगा वक्त

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराकर भारत पहुंचा चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, रोहित शर्मा बने मैन आफ द मैच

मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो आज मौसम अच्छा रहने वाला है। सुबह से ही लंदन में धूप खिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच पर कानपुर से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

  • सुबह पांच बजे से 10 बजे तक लंदन में पूरी तरह धूप खिलने का अनुमान  
  • 11 बजे के बाद कुछ-कुछ बादल छाये रहने की आशंका है लेकिन पूरा दिन मौसम साफ रहने के ज्यादा चांस हैं।
  • लंदन में भारत-पाक मैच के समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला होने के चलते मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है। यानी अगर बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का मैच आज नहीं हो पाता है तो फिर भी दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने का मौका रहेगा।










संबंधित समाचार