IDBI Bank Recruitment: आईडीबीआई में कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
बैंक में नौकरी देखने वाले युवकों के लिए खुशखबरी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और 100 स्पेशलिस्ट-एग्री एसेट ऑफिसर (AAO) सहित 600 रिक्तियों के लिए आधिकारिक तौर पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate )आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं।
आवेदन की तिथि
आवेदक 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
भर्ती का उद्देश्य भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की विभिन्न शाखाओं में सामान्य और विशेषज्ञ के कुल 600 पदों को भरना है।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp करते हैं यूज तो पढ़ें ये खबर, डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन
आयु सीमा
पदों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष है, जिसमें सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है। आयु की गणना 1 अक्तूबर, 2024 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 1050 रुपये लागू है।
पात्रता मानदंड
1. जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड 'O' पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों (SC, ST और PWD आवेदकों के लिए 55%) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
2. विशेषज्ञ-कृषि संपत्ति अधिकारी (AAO) पद के लिए समान प्रतिशत मानदंड के साथ कृषि से संबंधित क्षेत्रों में चार वर्षीय डिग्री का होना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें |
UP By Poll: मैनपुरी की करहल सीट पर जानिए क्या है ताजा हालत
ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (idbibank.in) पर जाएं।
2. अब मुखपृष्ठ पर, "भर्ती अधिसूचना" टैब पर क्लिक करें, फिर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक का चयन करें।
3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें पंजीकरण फॉर्म प्रदर्शित होगा।
4. अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
5. अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र पूरा करें।
6. अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
7. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com