महराजगंज: सपा-बसपा की संयुक्त बैठक में गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने की रणनीति पर किया गया विचार

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में मुस्तैद है। इसी कड़ी में आज महराजंगज में सपा-बसपा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने की रणनीति पर विचार किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

सपा-बसपा की संयुक्त बैठक
सपा-बसपा की संयुक्त बैठक


महराजगंज: लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर नगर के एक निजी मैरेज लॉन में सपा बसपा गठबंधन के तत्वाधान में आज जिला स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा की बैठक का आयोजन किया गया।

सपा-बसपा की संयुक्त बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

 

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इच्‍छा, गठबंधन की ओर से 'नेताजी' बनें प्रधानमंत्री

मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा गोरखपुर मण्डल के मण्डल जोन इंचार्ज रामचन्द्र गौतम उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता जोर शोर से इसकी तैयारियों में लग गई है। 

बैठक में मौजूद सपा व बसपा के कार्यकर्ता

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में गठबंधन को लेकर सपा और बसपा के नेताओं ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे

सपा-बसपा की संयुक्त बैठक में वीरेंद्र सिंह चौहान पूर्व एमएलसी, ऋषि कपूर, राधेश्याम भारती, कोऑर्डिनेटर घनश्याम दास, बसपा ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गौतम, राजेश गौतम, समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष राजेश यादव सहित बड़ी संख्या में बसपा और सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।










संबंधित समाचार