चाईबासा में जंगल में फिर आईईडी विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत- एक घायल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में लगाये गये एक आईईडी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

चाईबासा में जंगल में फिर आईईडी विस्फोट
चाईबासा में जंगल में फिर आईईडी विस्फोट


चाईबासा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में लगाये गये एक आईईडी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पीड़ित की पहचान लुइया गांव निवासी 50 वर्षीय कांडे लागुरी के रूप में की गई है, जो केंदू के पत्ते लेने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ जंगल गया था, लेकिन तभी आईईडी में विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें | आईईडी विस्फोट में 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में

शेखर ने बताया कि इस विस्फोट में लागुरी की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई।

ग्रामीणों को बृहस्पतिवार सुबह इस घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, झारखंड जगुआर और बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को बरामद किया।

यह भी पढ़ें | सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम, नक्सलियों के बिछाये पांच IEED बरामद, जानिये पूरा अपडेट

शेखर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों की मदद से शव को ढूंढ लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।

इससे पहले, 19 मई को भी पश्चिम सिंहभूम जिले में रेंगराहातु गांव के पास रोलाब्रुपी जेंगागड़ा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार