Maharajganj: युवक ने भूमि पर किया अवैध कब्जा, बिना खाली करवाए वापस लौटी पुलिस, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के प्राचीन दुर्गा मंदिर के ठीक सामने स्थित खाता संख्या 108 और 18 की भूमि पर एक युवक द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: नगर पंचायत आनंद नगर में प्राचीन दुर्गा मंदिर के ठीक सामने स्थित खाता संख्या 108 और 18 की भूमि पर है स्थानीय युवक द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर10 के सभासद के एक युवक ने इस जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज का मुख्य चौराहा जाम, जबरदस्त नारेबाजी, चंद्रबदन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग  

यह भी पढ़ें | Maharajganj: नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की सरेआम खुली पोल, तीन दिन बाद ही भरभराकर गिरा नाला

भूखंड पर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए रविवार को भारी पुलिस बल तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची थी, लेकिन बिना कब्जा हटवाए वापस लौट गई।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों का हक मार रहा प्रधान, मदद के लिए परेशान ग्रामीण 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: मानदेय न मिलने से नगर पंचायत कर्मियों में आक्रोश, तत्काल वेतन भुगतान करवाने की मांग

इस सम्बन्ध में पूछने पर एसडीएम/सीओ फरेंदा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन से सभासद राजकुमार के विरुद्ध भू माफिया के अंतर्गत आईपीसी की धारा 347 और 504, 506 मुकदमा दर्ज हो चुका है। जिसमें चार्ज सीट दाखिल होनी है, लेकिन किस दबाव में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आज मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा नहीं हटाया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कई वर्षों से यह विवाद चल रहा है, यदि तुरंत इसका निपटारा नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।










संबंधित समाचार