अवैध शराब की तस्करी में दो महिलाओं समेत कई लोगों की गिरफ्तारियां
महराजगंज जनपद में अवैध नेपाली और कच्ची शराब के तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मामले में एक ही दिन में कई गिरफ़्तारी की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थाने की पुलिस ने नेपाली और कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। एक दिन में अवैध शराब के मामले में कई गिरफ्तारियां हुई। लगातार बढ़ रहे अवैध शराब के मामला नए आबकारी अधिकारी अतुल चंद्र द्विवेदी के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है।
थाना चौक
शनिवार को थाना चौक के वार्ड नंबर 13 की दो महिलाओं लोंगा देवी 50 पत्नी स्व रामकेवल एवं रजवंता देवी 32 पत्नी पूर्णवासी के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।
थाना भिटौली
थाना चौक में ही दो और अभियुक्त पकडे गए। पहला अभियुक्त सुदर्शन चौधरी 25 पुत्र स्व. रामदेव निवासी मुडिया चौधरी के पास से 10 ली. अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। जबकि दूसरे अभियुक्त पप्पू चौहान पुत्र स्व. बेचन निवासी सुकरहर थाना ठूठीबारी के पास से 20 पाउस बंटी बबली बरामद कर दोनों पर विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में आबकारी विभाग ने मारा छापा.. पकड़ी अवैध कच्ची शराब
थाना बरगदवा
थाना बरगदवा में अभियुक्त पुरुशोत्तम पुत्र जितई निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा के पास से 120 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुई। जबकि दो अज्ञात नाम व पता लावारिश 4 बोरी में 600 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाही हुई।
थाना ठूठीबारी
शनिवार को इस थाना क्षेत्र में अभियुक्त सुबंश प्रजापति पुत्र रामबेलास निवासी चटिया टोला मोहम्मदपुर थाना ठूठीबारी के पास से 3 पेटी में कुल 90 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद हुई।
थाना सोनौली
यहां पर अभियुक्त दिनेश 41 पुत्र अर्जुन निवासी हनुमानगढिया थाना सोनौली के पास से 40 शीशी अवैध नेपाली शराब बरामद कर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें |
नेपाल सीमा पर जमकर हो रही है शराब की तस्करी
थाना बृजमनगंज
अब बात करें थाना बृजमनगंज की तो यहां पर अभियुक्त धर्मराज 25 पुत्र बनारसी के पास से 20 ली. अवैध कच्ची शराब बरामद कर विधिक कार्यवाही की गई।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी अतुल चंद द्रिवेदी ने कहा कि अभी जल्द चार्ज लिया हूँ जल्दी ही इन अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना से संपर्क किया गया किन्तु फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।