खबर का असरः मौत के बाद जागा प्रशासन, वन विभाग ने लंगूर को पकड़ने के लिए रखवाया पिंजरा
महराजगंज में एक युवक की मौत के बाद गुरूवार को भी लंगूर ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानदारों ने दुकान में बंद करने के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। खबर के बाद शाम को वन विभाग की टीम ने एक बड़ा पिंजरा लंगूर को पकड़ने के लिए रखवाया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: लंगूर का आतंक पिछले एक माह से है। दुकानों में घुसने के साथ ही यह लंगूर केवल ट्रैक्टर ट्राली चालकों को ही टारगेट बना रहा था। बुधवार की दोपहर तो हद ही हो गई।
बुधवार को एक ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौत हो गई। फिर भी प्रशासन ने इस बड़ी घटना के प्रति अपने दायित्वों को नहीं समझा।
गुरूवार को असर यह रहा कि फिर सुबह से ही लंगूर दुकानों में घुसने लगा।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेशः परिजनों की जिद पर दो दिन बाद झुका प्रशासन, अब होगा अजीत का दाह संस्कार, 6 थानों की पुलिस भी रही थी नाकाम
दुकानदारों ने इस बार आक्रोशित होकर मामला जिलाधिकारी व डीएफओ के समक्ष रखा।
यही नहीं वन विभाग की टीम इसके बाद भी नहीं पहुंची। जिस पर दुकानदारों ने लंगूर को दुकान में बंद कर दिया। लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी टीम नहीं पहुंची।
लंगूर दुकान से फरार होने में कामयाब हो गया।
यह भी पढ़ें |
सड़कों पर दिखा सीमेंट और बालू तो कटेगा चालान, जानिये महराजगंज प्रशासन ये खास अभियान
अभी दुकानदारों का गुस्सा सड़क पर फूटता कि शाम को छह बजे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक बडा पिंजरा रखवाया गया।