PM नरेंद्र मोदी चुने गये NDA के नेता, बैठक में प्रस्ताव भी पास, सरकार गठन की कवायद तेज, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई NDA नेताओं की अहम बैठक, सरकार गठन पर जानिये ये बड़ा अपडेट चुनाव नतीजों के बाद देश का राजधानी दिल्ली में नेताओं की बैठकों का सिलसिला जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: चुनाव नतीजों के बाद देश का राजधानी दिल्ली में राजनीतिक दलों और शीर्ष नेताओं की बैठकों का सिलसिला जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम आवास पर अबसे थोड़ी देर पहले नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में NDA के नेताओं की बड़ी बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया। बैठक में प्रस्ताव भी पास किया गया।   

यह भी पढ़ें | नरेन्द्र मोदी ने मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप को किया नमन

 बैठक में एनडीएक के घटक दलों के शीर्ष नेता एन चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान, पवन कल्याण, जयंत चौधरी अनुप्रिया पटेल समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृतव पर भरोसा जताया और उन्हें अपना संसदीय दल का नेता चुना। 

यह भी पढ़ें | UNSC: भारत को मिली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान, बैठक का नेतृत्व कर पीएम मोदी रचेंगे इतिहास

बैठक में कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों और नेताओं ने मोदी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ा। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द से जल्द सरकार गठन करने की बात कही। 










संबंधित समाचार