कोरोना: अमेरिका में एक दिन में करीब 2000 की मौत

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 2000 लोगों की मौत हुई है जिससे देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,000 हो गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से 2000 लोगों की मौत हुई है जिससे देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,000 हो गयी है। 

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 26,800 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान कुल 1997 लोगों की मौतें हुई है। अमेरिका के सबसे मुख्य शहरों में से एक न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 18,921 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक करीब 242,570 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in USA: अमेरिका में कोरोना से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत

 

इसके अलावा न्यू जर्सी में 4,364, मिशिगन में 2308 और मैसाचुसेट्स में अबतक 1560 लोगों की जान जा चुकी है।  इसीबीच अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 759000 हो गयी है जो कि पूरे विश्व में सबसे अधिक है। वहीं इस दौरान कुल 70,000 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

इसबीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने व्हाइट हॉउस में कोरोना वायरस टॉस्कफोर्स ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका ने कोरोना की पर्याप्त जांच की है जिससे 14 दिनों तक लगातर कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट और बेहतर अस्पताल क्षमता जैसे मानक को पूरा करने वाले राज्य ‘अमेरिका को दुबारा खोलने के पहले चरण की योजना पर अमल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Corona in USA: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 32000 नये मामले

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबक न्यूयार्क में पिछले नौ दिनों में 50 प्रतिशत मामलों में गिरावट आयी है। सीटल, डेट्रोइट और न्यू ओर्लियंस जैसे शहरों में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार