एक्शन में हैं सीएम योगी, बूचड़खानों का दिखाई दे रहा है अंत

डीएन ब्यूरो

प्रदेश में बीजेपी सरकार और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अवैध बूचड़खाने का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने बूचड़खाना का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। और ताले लगाने शुरू कर दिए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बूचडख़ाने पर कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को गाजियाबाद में 15 बूचडख़ानों को बंद करा दिया गया है। यह बूचडख़ाने गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में एक बूचडख़ाने को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये बूचडख़ाना बिना लाइसेंस के चल रहा था। इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद में भी दो बूचडख़ाने बंद करवाये गये थे।
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

योगी ने किया था वादा
यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही योगी आदित्यनाथ ने बूचडख़ानों का मुद्दा उठाया था। योगी ने कहा था यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद अवैध बूचडख़ानों को बंद किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बूचडख़ाने बंद करने की बात अक्सर कहते रहे हैं।

यह भी पढ़ें | मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर अपने मठ आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ, मिनट टू मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ के पास










संबंधित समाचार