Crime in Delhi: दिल्ली में धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा, गर्दन पर वार, जानिये पूरी वारदात
दिल्ली के निहाल विहार इलाके में दो लोगों ने 25 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें युवक की गर्दन और हाथ पर कई चोट आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में दो लोगों ने 25 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें युवक की गर्दन और हाथ पर कई चोट आई हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को पीसीआर को एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें हनुमान मंदिर के समीप दो लोगों द्वारा एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने की जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि युवक की गर्दन और हाथ पर हथियार से कई वार किए गए।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''पुलिस के एक दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, जिन्हें जानकारी मिली कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान हाशिम के रूप में हुई, जो नांगलोई का रहने वाला है।''
पुलिस के मुताबिक, हाशिम ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दो अज्ञात लोगों ने बिना किसी कारण के अचानक उसपर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यमराज बनकर आया ट्रक, सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, महिला घायल
पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हम घटनाक्रम को जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''