झारखंड में कलयुगी मां ने किया नवजात बच्चे का सौदा, जन्म के तुरंत बाद साढ़े चार लाख रुपये में बेचा

डीएन ब्यूरो

झारखंड के चतरा जिले में एक बच्चे को जन्म के तुरंत बाद उसकी मां ने कथित तौर पर बेच दिया।

कलयुगी मां ने किया नवजात बच्चे का सौदा
कलयुगी मां ने किया नवजात बच्चे का सौदा


चतरा: झारखंड के चतरा जिले में एक बच्चे को जन्म के तुरंत बाद उसकी मां ने कथित तौर पर बेच दिया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में नवजात की मां आशा देवी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी चतरा के उपायुक्त अबू इमरान को मिली। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर नवजात को बोकारो जिले से बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें | चतरा में टीएसपीसी नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, हथियार बरामद

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस ने आशा देवी के पास से एक लाख रुपये जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि उसके बाद मामले में शामिल ‘सहिया दीदी’ उर्फ डिम्पल देवी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाओं की निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों की तलाश की गई और इसी क्रम में बोकारो जिले से नवजात की बरामदगी की गई।

यह भी पढ़ें | झारखंड में नक्सलियों ने 3 वाहन फूंके

कुमार ने बताया कि हजारीबाग जिले में बड़कागांव के दम्पति ने नवजात का सौदा साढ़े चार लाख रुपये में चतरा व बोकारो जिलों के बिचौलियों से किया था। अधिकारी के मुताबिक, नवजात की मां को एक लाख रुपये दिए गए जबकि बाकी के साढ़े तीन लाख रुपये बिचौलियों ने रख लिए।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनीष लाल के बयान पर चतरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार