India Vs England: लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में काली पट्टी बांधे खेल रही भारतीय टीम, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली। बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली। बेदी का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहां विश्व कप मुकाबले की शुरुआत के तुरंत बाद बयान में कहा, ‘‘दिग्गज बिशन सिंह बेदी की याद में टीम इंडिया आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी जिनका 23 अक्टूबर 2023 को निधन हो गया था।’’
बेदी के परिवार में उनकी पत्नी अंजू के अलावा बेटी नेहा और बेटे अंगद तथा गवास इंदर सिंह हैं। उनकी पहली पत्नी ग्लेनिथ माइल्स से उन्हें एक बेटी गिलिंदर भी है। यह पूर्व क्रिेकेटर पिछले दो साल से कुछ अधिक समय से बीमार था और इस दौरान उनकी कई सर्जरी हुई जिसमें घुटने की सर्जरी भी शामिल है।
यह भी पढ़ें |
पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने आईसीसी टी20 विश्व कप में शिखर धवन के शामिल होने को लेकर कही ये बात
बेदी 77 बरस के थे। उन्होंने 1976-78 तक 22 टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई की। उन्होंने 1967 से 1979 के बीच कुल 67 टेस्ट और 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में देश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस दौरान चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भी भारत की कप्तानी की।
संन्यास लेने के समय बेदी 28.71 के औसत से 266 विकेट चटकाकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे।
बेदी भारत की दिग्गज स्पिन चौकड़ी का भी हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा भागवत चंद्रशेखर, इरापल्ली प्रसन्ना और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
India Vs England: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रन का लक्ष्य, रोहित ने जमाया अर्धशतक, जानिये ये अपडेट