बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं के मौत के मामले में पीड़ित परिवारों को मिली 1-1 लाख रुपये की सहायता

डीएन संवाददाता

बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की मौत के मामले में पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि दी गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

पीड़ित परिवारों को मिली 1-1 लाख रुपये की सहायता
पीड़ित परिवारों को मिली 1-1 लाख रुपये की सहायता


नौतनवा (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम बरगदवा विशुनपुर और फरेंदा के ग्राम करमहवा बुजुर्ग की तीन मेधावी बेटियां परीक्षा देने जा रही थीं।

धानी के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता दिलाने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, महराजगंज में 111 केंद्र, 72606 बच्चें देंगे परीक्षा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। इस स्वीकृति के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी स्वयं प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर उन्हें सहायता राशि का चेक सौंपा।

यह भी पढ़ें | रामपुर मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा टला, बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर

गौरतलब है कि हादसे के तुरंत बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी पीड़ित परिवारों से मिले थे और उन्हें ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया था।

जैसे ही गांव वालों को यह सूचना मिली कि विधायक ऋषि त्रिपाठी सहायता राशि प्रदान करने आ रहे हैं, पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। लोग विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं और मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को भी धन्यवाद दे रहे हैं।










संबंधित समाचार