Maharajganj: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, जान जोखिम में डाल लोग पकड़ रहे मछली
एक तरफ कोरोना कहर के कारण हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। वहीं दूसरी ओर महराजगंज के एक गांव में लोग लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः कोरोना के कहर और बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपली की गई है, लेकिन कहीं पर ठीक इसका उलटा देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: नौतनवां में लॉकडाउन के बावजूद नहीं मान रहे लोग, कर रहे मनमानी
महाराजगंज के मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में लोगों को लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाते देखा गया है। ग्रामीण पोखरे में मछली पकड़ने को लेकर लोगों में जोर-शोर मच रहा है।पोखरे का पट्टे खत्म होने के वजह से अपनी जान को जोखिम में डालकर इस कोरोना महामारी के बावजूद लोग बेझिझक मछली पकड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फरेंदा पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, दी सख्त हिदायत
बता दें कि इस वक्त पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। जिस दौरान लोगों से अपील की गई है कि बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले, पर यहां ना तो प्रशासन की सुनी जा रही है और ना ही किसी को अपनी जान की परवाह है।