इस राज्य में धर्मांतरित लोगों ने सरकार से रखी ये बड़ी मांग, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

हिंदू धर्म से अन्य धर्मों में धर्मांतरित हो चुके लोगों का अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा हटाने की मांग करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच ने यहां एक रैली की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रायपुर: हिंदू धर्म से अन्य धर्मों में धर्मांतरित हो चुके लोगों का अनुसूचित जाति (एससी) का दर्जा हटाने की मांग करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच ने रविवार को यहां एक रैली की।

हालांकि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रैली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा समर्थित एक ‘राजनीतिक प्रदर्शन’ है।

यह भी पढ़ें | Nagaland News: नागालैंड में अगली सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त

राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रामविचार नेताम ने दावा किया, ‘‘बस्तर, सरगुजा और जशपुर में बड़े पैमाने पर होने वाला धर्मांतरण अब राज्य के मैदानी हिस्सों में भी हो रहा है। बघेल सरकार इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को इस मांग को लेकर राज्य से पार्टी के नौ लोकसभा सदस्यों का घेराव करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | पंजाब सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या रही वजह

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब रमन सिंह के नेतृत्व में उनकी पार्टी (भाजपा) सत्ता में थी, तब उन्होंने (भाजपा) यह मुद्दा नहीं उठाया। सूची से हटाना केंद्र का विषय है और राज्य सरकार इसमें कुछ नहीं कर सकती। भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है।’’










संबंधित समाचार