चार प्रदेश के 65 ठिकानों पर IT की छापेमारी, 700 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा
Income Tax Department ने बीयर और विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 700 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया है। आयकर विभाग ने तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा में कुछ दिन पहले ही छापेमारी की थी जिसमें यह खुलासा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: आयकर विभाग की टीम ने तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और गोवा के 56 ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक हुई जांच में 700 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। यह छापेमारी बीयर और विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर मारा गया है। छापेमारी 6 अगस्त को की गई थी जिसकी जांच में आज यह खुलासा हुआ है।
The search action by I-T Department at various places in Tamil Nadu, Kerala, Andhra Pradesh & Goa on August 6, has thus far resulted in detection of undisclosed income of Rs 700 crore which had not been disclosed for taxation. https://t.co/QvVOFUuBX6
यह भी पढ़ें | Coimbatore & Mangaluru Blasts: तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानें पूरा मामला
— ANI (@ANI) August 11, 2019
प्राप्त सूचना के अनुसार तमिलनाडु में बीयर और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) के मुख्य उत्पादकों में से एक के मामले में आयकर विभाग की ओर छापेमारी की गई। छापेमारी 6 अगस्त को भी की गई थी।
इस दौरान तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और गोवा में कंपनी की संपत्तियों पर छापा मारा गया था। छापा कंपनी के प्रमोटर, प्रमुख कर्मचारी की संपत्ति पर डाला गया था। इस दौरान आयकर विभाग को कई ऐसे साक्ष्य मिले जिनसे पता चलता है कि कंपनी टैक्स बचाने के लिए हेराफेरी कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
IT Raid: संजय जैन के 42 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद
इस दौरान एक सूचना के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी कर्मचारियों को ट्रैक कर उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये बरामद किए। इसी दौरान 700 करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता चला।