देश में कच्चे इस्पात के उत्पादन में बढ़ोत्तरी, जानिये कारोबार में कितना आया उछाल

डीएन ब्यूरो

देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 4.18 प्रतिशत बढ़कर 12.53 करोड़ टन पर पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देश में इस्पात के उत्पादन में उछाल
देश में इस्पात के उत्पादन में उछाल


नयी दिल्ली: देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 4.18 प्रतिशत बढ़कर 12.53 करोड़ टन पर पहुंच गया। अनुसंधान कंपनी स्टीलमिंट ने यह जानकारी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में देश में 12.02 करोड़ टन से अधिक कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था।

यह भी पढ़ें | Apple के CEO टिम कुक और सुनील मित्तल ने की मुलाकात, भारत समेत अफ्रीका में मिलकर करेंगे ये काम, जानिये पूरा अपडेट

इस दौरान तैयार इस्पात का उत्पादन बढ़कर 12.12 करोड़ टन पर पहुंच गया। यह इससे पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन 11.36 करोड़ टन से 6.77 प्रतिशत अधिक है।

बीते वित्त वर्ष में घरेलू स्तर पर इस्पात की खपत 12.69 प्रतिशत बढ़कर 11.91 करोड़ टन पर पहुंच गई। 2021-22 में इस्पात की खपत 10.57 करोड़ टन रही थी।

यह भी पढ़ें | Manufacturing Growth: जानिये फरवरी में कैसी रही भारत के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार, पढ़िये ये मासिक सर्वेक्षण

स्टीलमिंट के विश्लेषण में कहा गया है कि बुनियादी ढांचा गतिविधियां बढ़ने की वजह से देश में इस्पात का उत्पादन और उपभोग बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष में इस्पात का निर्यात 50 प्रतिशत घटकर 67.2 लाख टन रह गया। एक साल पहले यह 1.34 करोड़ टन से अधिक रहा था। इस दौरान इस्पात का आयात 29 प्रतिशत बढ़कर 46.7 लाख टन से 60.2 लाख टन हो गया।










संबंधित समाचार