आमतौर पर चम्मच का इस्तेमाल लोग खाने के लिए करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।
चम्मच से लगाएं मस्कारा
अपनी आंखों के नीचे चम्मच रखकर मस्कारा लगाएं। ऐसा करने से मस्कारा के धब्बे आपकी आंखों की नीचे की त्वचा पर लगने की बजाए चम्मच के पीछे लगेंगे।
आंखों की सूजन से छुटकारा
दो मेटल के चम्मचों को रात भर फ्रीजर में रखें और सुबह उठकर अपनी आंखों पर उसका पिछला हिस्सा लगाएं। धीरे से इन्हें अपने आंखों के किनारे तक लेकर जाएं ताकि आपकी आंखों से बहता पानी हट सके। ऐसा करने से आंखों की सूजन से छुटकारा मिलेगा।
आई लैशेस कर्ल करें
अपनी आई लैशेस को कर्ल करने के लिए चम्मच का भी आप चम्मच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चम्मच के गोलाई वाले हिस्से को अपनी लैशेस के ऊपर रखें। हल्के-हल्के से अपने लैशेस को चम्मच के गोलाई वाले हिस्से की तरफ मोड़ लें।
आईब्रो को शेप करें
चम्मच से आप आइब्रो पेसिंल सही तरीके से इस्तेमाल करके इन्हें शेप दे सकती है। इसके लिए अपनी आइब्रो के नीचे थोड़ी दूरी पर चम्मच रखें और इसके किनारों को मिलाते हुए अपनी आइब्रोज़ को आउटलाइन करें।
पिंपल ठीक करें
धूल-मिट्टी और पसीने में की नजह से महलाओं को पिंपल निकलने लगते हैं।ऐसे में आप एक कप गर्म पानी में चम्मच डालें। जब चम्मच गर्म हो जाए तो इसके पीछे के हिस्से को पिंपल पर रखें और दबा दें। इससे पिंपल से छुटकारा मिलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें