Petrol Diesel Price: तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर

डीएन ब्यूरो

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। जानिए कहां बढ़ा कितना दाम, आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर..

बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


नई दिल्लीः दिल्ली सहित कई जगहों में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल 55 पैसे की तेजी के साथ 77.28 रुपये में मिल रहा है। वहीं  डीजल (Diesel) दिल्ली में बुधवार को 60 पैसे की तेजी के साथ 75.79 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी पेट्रोल डिजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें | Petrol Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके राज्य में हुआ कितना महंगा

पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में आज 53-53 पैसे बढ़कर 79.08 रुपये और 84.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में यह 49 पैसे बढ़कर 80.86 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 54 पैसे महंगा होकर 71.38 रुपये, मुंबई में 57 पैसे महंगा होकर 74.32 रुपये और चेन्नई में 52 पैसे की वृद्धि के साथ 73.69 रुपये प्रति लीटर बिका।

यह भी पढ़ें | Business: लोगों को मिली राहत, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता

वहीं दिल्ली के पास नोएडा में पेट्रोल 78.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.89 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर गुरुग्राम में पेट्रोल 75.83 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।










संबंधित समाचार