IND vs AUS: सिडनी टेस्ट मैच से बड़ी खबर, बुमराह को लगी चोट, टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन
सिडनी टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। वह दूसरे दिन के दूसरे सेशन में अचानक बाहर चले गए।
नई दिल्ली: सिडनी टेस्ट मैच के बीच भारत को झटका लगा है। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई है। जसप्रीत को दिन के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर जाते देखा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहला सेशन खत्म होने के बाद वह अंदर आए थे और फिर एक ओवर करने के बाद बाहर चले गए। बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया है। इस समय विराट कोहली मैदान पर जिम्मेदारी संभाल रहे है।
बुमराह ने दूसरे दिन के पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी की और 1 सफलता भी हासिल की। लेकिन लंच के बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने भारतीय फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें |
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर Suspense, टीम घोषित करने की अंतिम तारीख आज
बुमराह ने छोड़ दिया सिडनी का मैदान
जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद मैदान पर नजर नहीं आए हैं। उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। इस दौरान वह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे। उन्होंने ट्रेनिंग किट पहना हुआ था। जिसके बाद माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह किसी दिक्कत में हैं। इसके अलावा ग्राउंड के बाहर हुए एक कार में भी देखा गया। दरअसल, जसप्रीत बुमराह को कोई चोट लगी है और उन्हें टीम स्टाफ के साथ स्कैन के लिए भेजा गया है।
बुमराह इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का काल बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट मैच भारत के लिए काफी अहम है और अगर बुमराह नहीं होंगे तो ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत