IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, T20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार टीम इंडिया को हराया

डीएन ब्यूरो

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज का पहला मैच आज खेला गया जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को दी शिकस्त
जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को दी शिकस्त


नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत रोमांचक मुकाबले के साथ हुई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। ये मैच लो स्कोरिंग रहा, जहां दोनों ही टीमों के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए। जिसके चलते टीम इंडिया को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और शुभमन गिल की कप्तानी में एक युवा टीम इस दौरे पर है।

जिम्बाब्वे की टीम ने बोर्ड पर लगाए 115 रन

यह भी पढ़ें | IND Vs ZIM: जायसवाल-गिल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी, भारत ने जिम्‍बाब्‍वे को 10 विकेट से रौंदा; सीरीज भी फतेह की

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलने में कामयाब रही और उसने बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही लगाए। 

टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

यह भी पढ़ें | IND vs ZIM: भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे में लहराया तिरंगा, आखिरी टी20 को 42 रन से जीता, 4-1 से सीरीज अपने नाम की

इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरुआत से ही खराब रही। टीम इंडिया ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए और फिर कोई भी बल्लेबाज टीम के इस शुरुआती झटकों से उभार नहीं सका। जिसके चलते 116 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 102 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी प्रॉपर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इस खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट के इतिहास की तीसरी हार मिली।










संबंधित समाचार