IND-W vs ENG-W: मिताली राज का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में तोड़ डाले 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में जीत दर्ज की है। इस दौरान कप्तान मिताली राज ने भी एक बड़ा इतिहास रचा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वार्सेस्टर: भारतीय महिला टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशल क्रिकेट में महान मुकाम हासिल किया है। इस मैच के दौरान उन्होंने कुछ रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान इंग्लैंड को आखिरी वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया।
मिताली राज ने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ते हुए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उनके नाम अब 10,337 रन हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
चैंपियंस ट्रॉफी आज से शुरू, इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला मैच
भारतीय कप्तान मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा। एडवर्ड के नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 10273 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
बता दें कि ता दें कि दूसरे मुकाबले में मिताली राज बल्लेबाजी करने के बाद चोटिल हो गई थीं, लेकिन अगले ही मैच में उन्होंने वापसी करते हुए दमदार अर्धशतक ठोका और टीम को क्लीन स्वीप से बचाया। सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की थी।
यह भी पढ़ें |
शेन वार्न ने बीसीसीआई को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा..