डाइनामाइट न्यूज़ के नई दिल्ली मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देश भर के ब्यूरो कार्यालयों में भी 15 अगस्त पर फहराया गया तिरंगा
देश के लोकप्रिय मीडिया समूह डाइनामाइट न्यूज़ नेटवर्क के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित विभिन्न जिला स्तरीय ब्यूरो कार्यालयों पर भी तिरंगा फहराया गया। पूरी खबर:

नई दिल्ली: देश आज स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त के खास मौके पर देश के लोकप्रिय मीडिया समूह डाइनामाइट न्यूज़ नेटवर्क के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शानदार आयोजन किया गया। मुख्यालय के अलावा देश भर के अलग-अलग राज्यों में स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के जिला स्तरीय ब्यूरो कार्यालयों में भी तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया।
Independence Day 2022 was celebrated with enthusiasm at the headquarters of Dynamite News in New Delhi. The Editor-in-Chief Manoj Tibrewal Aakash hoisted the flag. Tricolours were also hoisted with fervour at the bureau offices of Dynamite News across the country pic.twitter.com/AtiIBihaxa
यह भी पढ़ें | Google In Year Search 2024: गूगल पर इन 10 शब्दों का खूब ढूूंढा गया मतलब, देखें पूरी लिस्ट
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 15, 2022
नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में डाइनामाइट न्यूज़ के संस्थापक एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने झंडारोहण किया। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय टीम के सभी सदस्यों, ब्यूरो कार्यालयों के चीफ सहित सभी संवाददाताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मौजूद लोगों ने आजादी की वीर गाथाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। डाइनामाइट न्यूज़ के मुख्यालय सहित देश भर में स्थित सभी कार्यालयों पर भी झंडारोहण के साथ मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नई दिल्ली के समारोह में डाइनामाइट न्यूज़ परिवार की जननी श्रीमती लक्ष्मी देवी टिबड़ेवाल, चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल, दूरदर्शन के जाने-माने टीवी एंकर और डाइनामाइट न्यूज़ के सलाहकार संपादक वेद प्रकाश, समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी, संवाददाता जमाइमा जोसफ, पूजा मिश्रा, सतीश वर्मा, दिलशाद अली, सिम्मी यादव, बालकृष्ण भोला, पवन राय, गौरव फिटकरीवाला, कोमल राणा, श्रीजा चौधरी, रश्मि, शालू स्नेहा, निर्भिक, समृद्धि सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में दस हजार अतिरिक्त फौजदारी बलों की तैनाती