India Post GDS Recruitment: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी ही नौकरी, फटाफट करें अप्लाई

डीएन ब्यूरो

भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डाक विभाग में निकली नौकरी
डाक विभाग में निकली नौकरी


नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इंडिया पोस्ट की ओर से आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट (indiapost.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू कर दी गई है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 3 मार्च 2025 तय की गयी है।

पदों की संख्या 
 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21413 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है।

शैक्षिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का देश में की भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10th/ मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण किया हो। गणित एवं अंग्रेजी में अभ्यर्थी ने पासिंग मार्क्स अवश्य प्राप्त किये हों। 

यह भी पढ़ें | नौकरी के अवसर: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इस पद के लिए निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा
इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

डाक विभाग की यह भर्ती उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए है। 

 चयन प्रक्रिया: ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर होगा।

कैसे करें आवेदन
•    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाना होगा।
•    वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले Registration पर क्लिक करना होगा और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
•    इसके बाद Stage 2.Apply Online लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को पूरा कर लें।
•    अब Fee Payment पर क्लिक करके तय शुल्क जमा कर दें।
•    अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें | यूपी: मायावती फिर बनीं BSP चीफ, उपचुनाव के प्रत्याशियों पर भी लगी मुहर

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार