Post Poll Strategy: चुनाव बाद की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन की बैठक आज, कई शीर्ष नेता पहुंचे दिल्ली
देश में आज लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग खत्म होने के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिये आज शाम INDIA ब्लॉक की बैठक होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा के लिये आज सातवें और अंतिम चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं। सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज वोटिंग खत्म होने के बाद विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन शाम को बड़ी बैठक करने जा रहा है, जिसमें चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा की जायेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास शाम को इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता जुटेंगे। इस बैठक में शामल होने के लिये इंडिया गठबंधन के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिये पहुंचे दिल्ली, मीडिया से बातचीत में बोले- "इंडिया गठबंधन इस बार केंद्र में सरकार बनाएगा, वे (भाजपा) 140 से आगे नहीं जाएंगे।"#loksabhaelaction2024 @yadavakhilesh… pic.twitter.com/BrCZB14FR5
यह भी पढ़ें | INDIA Alliance: सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप सांसद राघव चड्ढ़ा, चंपई सोरेने, शिवसेना (यूबीटी) की ओर अनिल देसाई, डीएमके नेता टीआर बालू आदि इस बैठक में शामिल होने के लिये दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। केजरीवाल को कल 2 जून को कोर्ट के आदेश पर सरेंडर करना है। चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के उनको कल दोबारा तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा।
इस अहम बैठक में केजरीवाल के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें |
INDIA Bloc Meeting: ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक की नई तिथि आई सामने, जानिये कब और कहां मिलेंगे विपक्षी नेता
नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नेताओं की सूची, चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 1, 2024
1. Shri Mallikarjun Kharge INC
2. Smt. Sonia Gandhi
3. Shri Rahul Gandhi
4. Shri K. C. Venugopal
5. Shri Akhilesh Yadav SP
6. Shri Sharad Pawar NCP
7. Shri Jitendra Awhad(NCP)
8. Shri… pic.twitter.com/cX4UuBP88x
हालांकि चुनावी व्यस्तता के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में शामिल नहीं होी होंगी।