भारत और यूरोपीय संघ इस अहम समझौते पर वार्ता तेज करने को सहमत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित सभी मुद्दों पर आम राय तलाशकर समझौते से संबंधित बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जताई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित सभी मुद्दों पर आम राय तलाशकर समझौते से संबंधित बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जताई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाल्दिस दाम्ब्रोवस्की के साथ ब्रसेल्स में हुई मुलाकात के दौरान एफटीए वार्ता को तेज करने पर सहमति जताई गई।
यह भी पढ़ें |
वीडियो क्लिप से नाराज ईरान के विदेश मंत्री ने रद्द की भारत की यात्रा
यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त की भी जिम्मेदारी संभालने वाले दाम्ब्रोवस्की के साथ गोयल की इस मुलाकात में दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्री-स्तरीय बैठक से इतर हुई।
भारत और यूरोपीय संघ आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रयासरत हैं। इस सिलसिले में दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने सभी मुद्दों पर सहमति तलाश कर मौजूदा एफटीए वार्ता को तेज करने की जरूरत पर बल दिया। इस दौरान एक-दूसरे को अपने बाजार तक सार्थक एवं संतुलित पहुंच देने समेत तमाम संवेदनशील मुद्दों पर गौर किया जिससे दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं और उनके रोजगार को समर्थन मिल सके।’’
यह भी पढ़ें |
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए
गोयल और दाम्ब्रोवस्की ने कार्यसमूह-तीन के हितधारकों की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। यह समूह व्यापार, निवेश एवं जुझारू आपूर्ति शृंखलाओं पर केंद्रित है।