भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म के प्रोत्साहन अनुदान को दी मंजूरी

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कान फिल्म महोत्सव के अपने दौरे से पहले सोमवार को कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए अपने पहले प्रोत्साहन अनुदान को मंजूरी दे दी है तथा इस तरह की और परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कान फिल्म महोत्सव के अपने दौरे से पहले सोमवार को कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए अपने पहले प्रोत्साहन अनुदान को मंजूरी दे दी है तथा इस तरह की और परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।

मुरुगन 76वें कान फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां भारतीय पवेलियन को 'सरस्वती यंत्र' विषय का उपयोग करके डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें | History of 15 June: आज ही के दिन हिन्दुस्तान को दो हिस्सों में बांटने की मिली मंजूरी, जानिए 15 जून का पूरा इतिहास

सरस्वती यंत्र ज्ञान, संगीत, कला, भाषण, ज्ञान और शिक्षा की रक्षक देवी सरस्वती की उपासना करने की विधि है।

एल मुरुगन ने कहा, ‘‘भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' (एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य) की भावना से कान फिल्म महोत्सव के 76वें संस्करण में भाग लेगा, जो शक्तिशाली रचनात्मक अर्थव्यवस्था के तहत हमारी समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करेगा।’’

यह भी पढ़ें | भारत ने दी सैन्य साजो-सामान की खरीद के लिए इतने करोड़ रूपये की मंजूरी

मुरुगन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म 'द इनहेरिटेंस' के लिए हाल ही में पहले फिल्म शूटिंग प्रोत्साहन अनुदान को मंजूरी दे दी गई है, जो अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है तथा इस तरह की और परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।’’










संबंधित समाचार