Covid-19 Vaccination Record: भारत ने रचा इतिहास, कोरोना की 200 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार

डीएन ब्यूरो

रविवार को भारत ने एक नया इतिहास रच डाला। देश ने कोरोना की 200 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा छू लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत में कोरोना की 200 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड (फाइल फोटो)
भारत में कोरोना की 200 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड (फाइल फोटो)


नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच भारत ने रविवार को एक नया इतिहास रच डाला है। भारत ने कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की 200 करोड़ से अधिक डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है।

यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को दी। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने देश के हेल्थकेयर वर्कर्स और लोगों को बधाई दी है।

भारत में पिछले साल 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। कोविन पोर्टल मुताबिक, भारत रविवार को दोपहर करीब 12 बजे कोरोना टीकाकरण के 200 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा किया।










संबंधित समाचार