भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा : दत्तात्रेय होसबाले

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है,जिसको रोकने के लिए तमाम विरोधी शक्तियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह वह शक्तियां हैं जिन्हें ‘उजाला’ पसंद नहीं हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले


सुल्तानपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने  कहा कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है,जिसको रोकने के लिए तमाम विरोधी शक्तियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह वह शक्तियां हैं जिन्हें ‘उजाला’ पसंद नहीं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए होसबाले ने कहा कि देश में दाम्पत्य जीवन को सही मार्गदर्शन की जरूरत है। भारत का दाम्पत्य जीवन अच्छा रहा तभी यह सुरक्षित रह सका।

यह भी पढ़ें | संध प्रमुख दत्तात्रेय होसबाले ने राहुल गांधी को दी ये नसीहत, जानिये क्या कहा

उन्होंने कहां की देश की नई पीढ़ी को अपने देश के इतिहास संस्कृति और विरासत से परिचित कराने की भी जरूरत है, जिससे प्रेरणा लेकर वे व्यक्तित्व निर्माण में योगदान दे सकें।

होसबाले ने कहा कि भारत की इस मिट्टी में जन्मे सभी संत सम्प्रदाय के लोगों, सभी साधु-संतों ने यही कहा है कि मनुष्य ठीक होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सपना है कि देशभक्ति से ओतप्रोत समाज के लोग भारत के आध्यात्मिक चिंतन, जीवन मूल्यों की संस्कृति के आधार पर व्यक्तित्व निर्माण करें।

यह भी पढ़ें | हिंदू संगठनों के बीच बेहतर समन्वय समय की जरूरत: होसबाले

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुल्तानपुर श्री गुरूसिंह सभा के महासचिव सरदार सुदीप पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक क्षेत्र में सब काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन है और यह देश-दुनिया के लोगों में राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाता रहता है।










संबंधित समाचार