भारत ने लंदन में दो दिवसीय ‘फुटवियर एंड लेदर शो’ की शुरुआत की

डीएन ब्यूरो

 भारत के ‘काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स’ (सीएलई) ने ब्रिटिश फुटवियर एसोसिएशन (बीएफए) के साथ साझेदारी में बृहस्पतिवार को लंदन में दो दिवसीय ‘इंडिया फुटवियर एंड लेदर प्रोडक्ट्स शो’ की शुरुआत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फुटवियर एंड लेदर शो
फुटवियर एंड लेदर शो


लंदन: भारत के ‘काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स’ (सीएलई) ने ब्रिटिश फुटवियर एसोसिएशन (बीएफए) के साथ साझेदारी में बृहस्पतिवार को लंदन में दो दिवसीय ‘इंडिया फुटवियर एंड लेदर प्रोडक्ट्स शो’ की शुरुआत की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारत के चमड़े के जूते और अन्य उत्पादों का वार्षिक निर्यात चार अरब पाउंड से अधिक का है और इस शो से भारतीय उत्पादों की मांग में और वृद्धि की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | भारतीय क्रिकेटरों का हुआ बुरा हाल, विश्व कप जीतने में आधुनिक लाइफ स्टाइल है बड़ा रोड़ा

इस आयोजन में भारत के 40 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जिनमें चमड़े के बैग, जूते और परिधान निर्माता शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें | इतिहास के पन्नों में 24 जून, आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था खास रिकॉर्ड










संबंधित समाचार